सीपी चावरिया अवैध धंधों के विरूध्द दृढ प्रतिज्ञ
दो महीने में ही अपराधियों पर जमकर नकेल कसी

* 2 करोड का माल जब्त, 392 गिरफ्तार
अमरावती/ दि. 19 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के कार्यकाल के दो माह कल पूर्ण हो रहे हैं. इस दौरान वे आयुक्तालय क्षेत्र में अवैध शराब से लेकर सभी प्रकार के गैर कानूनी धंधों के विरूध्द दृढ प्रतिज्ञ रहे हैं. उन्होंने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दे रखेे हैं कि कोई भी अवैध व्यवसाय न चलने दिया जाए. उनके निर्देशों के कारण पिछले दो महीने में खाकी ने 2 करोड 4 लाख से अधिक का मुद्देमाल जब्त किया. जिसमें 11 लाख रूपए की नशीली दवाएं एमडी आदि शामिल है. इस दौरान 256 कैसेस दर्ज कर 392 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अवैध जुए और शराब के क्रमश: 58 और 128 कैसेस दर्ज किए गये. उसी प्रकार इन्ही मामलों में कुल 289 आरोपियों को दबोचा गया है. जिससे स्पष्ट होता है कि जुआ हो या अवेैध शराब, नशीले पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र और रेत सहित सभी प्रकरणों में सीपी चावरिया के नेतृत्व में शहर पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है.
* एमडी के तीन केस, 8 आरोपी
नशीली दवाएं मेफेड्रॉन अर्थात एमडी के गत 2 माह में 3 केसेस दर्ज किए गये. 8 आरोपियों को 11 लाख 32 हजार के माल के साथ दबोचा गया. गांजा की तस्करी करने के तीन केसेस पकडे गये. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गौवंश तस्करी के 12 केसेस उजागर कर 13 आरोपियों को 41 लाख के माल के साथ पकडा गया.
* फेक वेडिंग पार्टी पर भी रेड
अवैध धंधों पर अंकुश लगाते हुए सीपी चावरिया ने समाज हित ध्यान में रखकर समय पर जोरदार फैसले किए हैं. अवैध रेड धुलाई के साथ ही पिछले सप्ताह शहर में फेक वेडिंग पार्टी पर भी खबर मिलते ही सीपी चावरिया ने कार्रवाई के निर्देश दिए. समाज के लिए महत्वपूर्ण विषय पर पुलिस के एक्शन की राज्य विधानमंडल में भी चर्चा हुई. 20 मई से अब तक शहर पुलिस की कार्रवाई
अपराध केस आरोपी मुद्देमाल
शराब 128 136 1288264/-
जुआ 58 153 1356845/-
एमडी 3 8 1132710/-
गांजा 3 4 20750/-
गुटखा 6 8 2201155/-
गौवंश 12 13 41,33,000/-
अवैध शस्त्र 3 25 3 7 3 शस्त्र 31,000/-
अवैध शस्त्र 4 25 42 60 71 शस्त्र
पीटा एक्ट 1 3 1,15, 700/-
अवैध रेती 1 2 1,01,6000/-
कुल 256 392 20439424/-





