सीपी चावरिया की नशे के खिलाफ ताबडतोब एक्शन जारी
अब 100 ग्राम से उपर वाले मादक पदार्थों के मामलों की एंटीनार्कोटिक्स व अपराध शाखा करेगी जांच

* नशे के कारोबार में लिप्त बडी मछलियों को पकडने हेतु शुरु किया गया अभियान
अमरावती/दि.16 – शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा अमरावती शहर में फल-फूल रहे नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से मोर्चा खोला गया है. जिसके तहत एमडी ड्रग सहित चरस व गांजे जैसे मादक पदार्थों का कारोबार करनेवाले लोगों पर धडाधड शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं अब शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपनी कार्रवाई के दायरे को और भी अधिक विस्तार देते हुए 100 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ वाले मामलो की जांच का जिम्मा एंटीनार्कोटिक्स व अपराध शाखा द्वारा की जाएगी और इन दोनों शाखाओं द्वारा ऐसे मामलों की जांच करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर पुलिस के हवाले किया जाएगा. जिसके चलते अब यह उम्मीद बनती नजर आ रही है कि, नशे के कारोबार में लिप्त कई बडी मछलिया अब पुलिस के जाल में फंसेंगी.
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने नार्कोटिक्स विभाग की टीम को भी अपडेट किया है तथा नार्कोटिक्स शाखा में दो पीएसआई व तीन कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए उन्हें नशे के कारोबारियों व मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जानकारी अपडेट करने एवं तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि, विगत लंबे समय से अमरावती शहर में एमडी ड्रग का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है तथा चोरीछीपे मार्ग से ड्रग की कारोबारियों द्वारा एमडी ड्रग सहित अन्य कई मादक पदार्थों को विक्री हेतु अमरावती शहर में लाया जा रहा है. जिसके चलते शहर के कई युवा बडी तेजी के साथ नशे की गर्त में फंसते जा रहे है, इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने नशे के खिलाफ बेहद सख्त रवैया अपनाया. जिसके चलते अब तक एमडी ड्रग्स की तस्करी व विक्री के मामले में लिप्त कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ चुके है. वहीं एक दिन पहले ही नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में डीबी पथक ने एक किलो चरस की खेप को जब्त किया था. ऐसे में अब शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने 100 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग एवं अन्य मादक पदार्थों वाले मामलों की जांच का जिम्मा एनटीनार्कोटिक सेल व अपराध शाखा को देने का निर्णय लिया है.





