सीपी ओला ने अंबादेवी के किए दर्शन

अमरावती-सीपी ओला ने अमरावती में पदभार संभालने के बाद श्री अंबादेवी मंदिर को भेंट दी. इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने अंबादेवी के दर्शन किए. इस समय विश्वस्त एड. राजेंद्र पांडे ने संस्थान की ओर से सीपी ओला का सत्कार किया. इस अवसर पर राजापेठ और सिटी कोतवाली के थानेदार उपस्थित थे.





