बोहरा समाज की सीपी ने की प्रशंसा
आमिल साहब से गत रात भेंट और चर्चा

* जमात ने किया शॉल ओढाकर सत्कार
अमरावती/ दि. 6– नये पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया गत रात सराफा स्थित दाउदी बोहरा समाज की मस्जिद में आमिल साहब शेख मुर्तुजा भाई मदारवाला से मिले. इस समय डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी कल्पना बारवकर, एसीपी जयदत्त भंवर, खोलापुरी गेट के थानेदार गौतम भी सीपी चावरिया के संग थे. सीपी ने बोहरा समाज की अनुशासित और शांतिप्रिय जमात के रूप में प्रशंसा की.
उन्होंने मस्जिद परिसर का अवलोकन किया. उसी प्रकार जमात की गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में जाना. अनेक बातों की पुलिस आयुक्त ने सराहना की. इस समय जमात कमेटी के सचिव शब्बीरभाई नेरवाला, कायद भाई होलावाला, शेख अब्दुल हुसैन भाई हसनजी, एड. शब्बीर हुसैन, मुस्तफा बुरहानी, प्रसिध्द प्रेस फोटोग्राफर खोजयमा खुर्रम, अब्दुल्लाभाई घडीवाला, हुसैन भाई कोठावाला, मुस्तफा भाई कोठावाला और अन्य की उपस्थिति रही. सीपी ने सभी को ईद की बधाई दी.





