सीपीडीए का 8 फरवरी को नागपुर में राज्यस्तरीय अधिवेशन

पूरे राज्यभर से शामिल होंगे वितरक व्यवसायी

* संगठन मंत्री श्याम शर्मा ने दी आयोजन की जानकारी
अमरावती /दि.8 – कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सीपीडीए) का महाराष्ट्र स्तरीय विराट महा अधिवेशन आगामी 8 फरवरी को नागपुर में आयोजित होने जा रहा है. इस अधिवेशन में पूरे महाराष्ट्र के तालुका से लेकर शहर स्तर तक के हजारों वितरक बंधु शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नागपुर सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के शहरों व जिलों से वास्ता रखनेवाली सीपीडीए की पूरी टीम दिन-रात मेहनत में जुटी हुई है. इस आशय की जानकारी सीपीडीए के संगठन मंत्री श्याम शर्मा द्वारा दी गई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, आगामी 8 फरवरी को आयोजित होने जा रहे सीपीडीए के अधिवेशन की तैयारियों को लेकर हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल और राज्य सचिव प्रफुल्ल जैन के नेतृत्व में नागपुर के महाराजा क्लब में एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विदर्भ क्षेत्र के उपाध्यक्ष, जोन अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक के दौरान अधिवेशन के संपूर्ण नियोजन, व्यवस्थाओं और कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत समीक्षा की गई.

* 7 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
आगामी 8 फरवरी को आयोजित होने जा रहे सीपीडीए के राज्यस्तरीय अधिवेशन से एक दिन पहले यानी 7 फरवरी को ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (एआईसीपीडीएफ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी नागपुर में आयोजित की गई है. इस बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी शामिल होंगे और संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

* 5 हजार से अधिक वितरकों के शामिल होने की संभावना
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजकों की ओर से महाराष्ट्र के सभी वितरक बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है. सीपीडीए के संगठन मंत्री श्याम शर्मा ने बताया कि इस महा अधिवेशन में करीब 5,000 वितरकों के शामिल होने की संभावना है.

* पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
अधिवेशन की तैयारियों में सीपीडीए के उपाध्यक्ष सुनील भाटिया, सुमेद कोटपालीवार, मधुकर गायकवाड़, रामकृष्ण चक्रवार, नरेश शाह, विजय नारायपुरे, प्रशांत शिंदे, आनंद राठी सहित अनेक पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. इस महा अधिवेशन को लेकर पूरे महाराष्ट्र के वितरक बंधुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोजकों का मानना है कि यह अधिवेशन न केवल संगठन को नई दिशा देगा, बल्कि वितरकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से आगे रखने का मंच भी साबित होगा.

Back to top button