चिखलदरा में उन्मादी पर्यटकों का सडकों पर डांस
यातायात में बनता बाधा

* नियमों की उडाई जा रही धज्जियां
चिखलदरा/ दि.9– विदर्भ का सबसे फेमस हिल स्टेशन इन बारिश के दिनों में पर्यटकों से लबालब है. छुट्टी के दिन तो यहां आनेवालों की संख्या कई गुना हो जाती है. किंतु कुछ उन्मादी सैलानी यहां तमाशे कर नाहक लोगों का मजा किरकिरा करने पर तुले हुए हैं.
मंगलवार दोपहर 3.30 बजे कुछ अति उत्साही दर्शकों ने अपने वाहन के लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में गाने बजाते हुए सडक पर ही रेन डांस शुरू कर दिया. घंटे भर तक उनका तमाशा चलता रहा. जिससे मार्ग का यातायात अवरूध्द हो गया. लोगों का आरोप है कि यह तमाशाई सैलानी शराब के नशे में धुत थे. उन्होंने अन्य प्रवासी नागरिकों को त्रास देना शुरू किया तभी कुछ नागरिकों ने उनका कडा विरोध कर मार्ग से हटाया और यातायात सुचारू किया.
मडकी गांव के पास हरी अमराई में बाघ प्रकल्प ने बांध बनाया है. वहां पहुंचे पर्यटक उत्साह में स्नान करने लगते हैं. सडक पर ही वाहन रोककर बडी आवाज में डीजे लगाकर नाच गाना करते हैं. जिसमें बाघ प्रकल्प के नियमों का बडे प्रमाण में भंग होने का आरोप किया जा रहा. उसी प्रकार शनिवार और रविवार को यहां हजारों की संख्या में पर्यटक आने से पुलिस और वन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने की मांग हो रही है.





