के्रडाई का प्रथम विभागीय यूथमीट सफल

उज्वल भविष्य के लिए युवकोें का सहभाग महत्वपूर्ण, 150 से अधिक सदस्यों ने लिया सहभाग

अमरावती /दि.1 -निर्माण कार्य क्षेत्र में अग्रगण्य विश्वसनीय संस्था क्रेडाई, अमरावती की ओर से विभागीय पहली यूथमीट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. गत शनिवार 19 जुलाई को चिखलदरा स्थित महफिल मिडोज में आयोजित इस पहल ‘क्रेडाई रिजनल यूथमीट’ कार्यक्रम में आईपीओएम की उपाध्यक्षा स्वाति पाण्डेय , मंगलम लैंडमार्ग के संचालक सुभाष साकोरे, सावला रियल इस्टेट डेवलपर्स के डॉ. एड. हषूल सावला, जिनिता शाह , अभिनंदन लोढा प्रफुल्ल कावरे, दिनेश ढगे, क्रेडाई महाराष्ट्र के सचिव नीलेश ठाकरे, संकेत तुपे, क्रेडाई अमरावती के अध्यक्ष राजा पाटिल, क्रेडाई अमरावती के सचिव श्रीकांत धर्माले आदि मान्यवर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में नंदकिशोर पाटिल ने यूथमीट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिले सहयोग व उत्सुकता, आए हुए अतिथियों के समक्ष प्रस्तावना रखी. अमरावती हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 2 वर्ष में पूर्ण किया तथा वैमानिक प्रशिक्षण के लिए टाटा के साथ करार किया गया. अगामी काल में द्वितीय बडे रन वे का काम पूर्ण होगा व आगामी कुछ माह में रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया. अमरावती, नागपुर के बाद हमारी दृष्टि के केंद्र स्थान में विकास के संबंध में हमारा निश्चित ही योगदान रहेगा. ऐसा वक्तव्य इस अवसर पर स्वाति पाण्डेय ने किया.
जीवन में उम्र के 50 वर्षो तक अपना लक्ष्य कैसे साध्य किया जाए. इसके लिए हमें क्या करना चाहिए, इस संबंध में विस्तृत अनुभव बताते हुए उपस्थित युवकों को सुभाष साकोरे ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया. आपके द्बारा साकार की गई वास्तु की गुणवत्ता व दर्जा इतना उंचा रखे कि वे स्वयं एक ब्रांड होना चाहिए. ऐसा प्रतिपादन हषूल सावला ने किया. अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. जिनिता शाह ने उपस्थित युवकों के उनके कार्य में आनेवाली समस्याओं का उत्तर देकर सभी का संतोषजनक निराकरण किया. निर्माण क्षेत्र के शासन की समिति में क्रेडाई का कम से कम एक सदस्य सहभागी होना चाहिए तथा इनमें से शासन को वास्तविक परिस्थिति अवगत होगी तथा उचित निर्णय अमल में आएंगे. क्रेडाई की विभागीय युथमीट के माध्यम से उपस्थित युवकों ने उक्त वक्तव्य से अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया. आगामी काल में उपलब्ध अवसरों को उन्होंने समझना चाहिए, जिसके कारण इय युथमीट का उन्हें निश्चित ही लाभ मिला, ऐसा उपस्थित युवक व्यक्त कर रहे थे. कार्यक्रम का समापन प्रतीक मालवीय व सचित पाटिल ने आए हुए अथितियों व युवकों के प्रति आभार प्रकट किया. जिले में पहली बार ही आयोजित क्रेडाई रिजनल यूथमीट को सफल बनाने के लिए सेरा, गीगा एल्यूफार्म, इसीई इंडिया पावर्ड बाय जॅक्वार, सहप्रायोजक सुंदर नारायण एंड कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के कारण अजय वर्मा का प्रायोजक के रूप में विशेष सहयोग मिला. क्रेडाई युथविंग के राज्य समन्वयक प्रतीक मालवीय, अमरावती के सहसंयोजक संचित पाटिल, सहसचिव सुदीप पेठे, सदस्य अंकुश चिंतनवार, अजिंक्य भेंडे, अश्विन दाभाडे, तुषार ताठे आदि मान्यवरों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया.

Back to top button