शिराला के चक्री जुगार पर क्राईम ब्रांच की कार्रवाई
तीन गिरफ्तार, माज जब्त

अमरावती /दि.7 – वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला ग्राम में शुरू रहे ऑनलाइन चक्री जुगार पर क्राईम ब्रांच युनिट- 1 के दल ने छापा मारकर 14 हजार 550 रुपए का माल जब्त कर लिया. पुलिस ने तीन आरोपियाेंं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय अंबादास नागे (55), अशोक नारायणराव खाडे (65) और रियाज अहमद अब्दुल बशीर (45) हैं. जबकि यवतमाल निवासी दिनेश झाडे फरार बताया जाता है.
पुलिस के दल ने घटनास्थल से एलईडी टीवी व अन्य साहित्य जब्त किया है. शिराला ग्राम में चक्री जुआं शुरू रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच युनिट- 1 को मिली थी. इसके मुताबिक पुलिस का दल शिराला ग्राम पहुंचा तब लालाजी पान सेंटर दुकान में ऑनलाइन चक्री जुआं खेला जा रहा था. पुलिस ने इस प्रकरण में तीन लोगों को कब्जे में लेकर जुआं साहित्य जब्त किया है. यह कार्रवाई क्राईम युनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, इमरान नाईकवडे, एएसआई अशोक वाटाने, युसूफ सौदागर, फिरोज खान, सतिश देशमुख, नाजीमोद्दीन सैय्यद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रंजीत गावंडे, रूपेश काले, नरेश मोहरील, अलीमोद्दीन खतीब, किशोर खेंगरे, अशोक खंगार ने की.





