क्राइम ब्रांच के दो ही यूनिट, यातायात शाखा तीन में विभाजीत

पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने दी जानकारी

अमरावती/दि.18 – शहर पुलिस आयुक्तालय ने अब क्राइम ब्रांच के अब पहले की तरह दो यूनिट ही कार्यरत रहने वाले है तथा शहर यातायात शाखा का तीन में विभाजन किया गया है. अब आगे से यातायात विभाग का कार्य एसीपी के तीन जोन के मुताबिक चलेगा, ऐसी जानकारी पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने दी.
दो से ढाई वर्ष पूर्व क्राइम ब्रांच के तीन यूनिट और क्राइम ब्रांच के दो दल गठित किये गये थे. इसमें अब बदलाव किया गया है. डिटेक्शन व प्रिवेंशन सहित फिल्ड की कार्रवाई के लिए यूनिट-1 और यूनिट-2 ऐसे दो युनिट तैनात रहेंगे तथा निरीक्षक सीमा दातालकर के नेतृत्व की क्राइम ब्रांच (प्रशासन) के पास केवल मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रत्येकी पांच पुलिस स्टेशन की सीमा यह क्राइम ब्रांच के दोनों यूनिट की कार्यकक्षा रहेगी. इस कारण सीआईयू व स्पेशल स्क्वाड यह दोनों दल विड्रॉल किये गये है. इसमें के अधिकारी क्राइम ब्रांच में संलग्नित है तथा एएसआई को संबंधित पुलिस स्टेशन वापस भेजने बाबत निर्णय लिया जाने वाला है. यातायात शाखा को प्रवीण वांगे के रुप में और एक पीआई दिया गया है. इस कारण अब पूर्व व पश्चिम शाखा की व्यवस्था न रहते हुए वह अब गाडगे नगर, फ्रेजरपुरा और राजापेठ विभाग ऐसी त्रिस्तरीय रहेगी.

* परफॉर्मन्स पर ही बने रहेंगे थानेदार
थानेदार का प्रभार मिला यानि वह पूरे दो साल के लिए है, ऐसा कोई न समझे. प्रतिमाह काम की समीक्षा की जाएगी. प्रीवेंशन, डिटेक्शन और क्राइम रेट पर वह आधारित रहेगा. जो काम में लापरवाही बरतेंगे, उसे तत्काल हटा दिया जाएगा, ऐसा भी पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने कहा.

Back to top button