तीन कार्रवाईयों में अपराध शाखा ने पकडे 4 आरोपी

अमरावती/दि.13- शहर पुलिस की अपराध शाखा ने शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान तीन कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की जिनमें एक तडीपार आरोपी व एक गौमास विक्रेता सहित हथियार लेकर घुम रहे दो युवकों का समावेश हैं.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस स्टेशन द्बारा तडीपार किया गया श्याम दिनेश वासनीक (27, न्यू आंबेडकर नगर, बेलपुरा) नामक आरोपी कोर्ट के पास घुम रहा है. ऐसी जानकारी मिलते ही अपराध शाखा के दल ने उसे गिरफ्तार करते हुए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. साथ ही गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नवसारी चौक परिसर से तेजस दिवाकर माथुरकर (24, शोभा नगर) व वरद आनंद तांबेकर (19, चांगापुर) को हथियार लेकर घु मते हिरासत में लिया गया. इसके अलावा नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पठान चौक में एहफाज अब्दुल शाहीद (22) द्बारा गौमास बिक्री किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर उसे 20 किलो गौमास के साथ अपनी हिरासत में लिया.





