अपराध शाखा ने पकडे 4 कुख्यात आरोपी
दो आरोपियों से घरफोडी के दो मामले हुए उजागर

* दो अन्य आरोपी लंबे समय से चल रहे थे फरार
अमरावती /दि.3- स्थानीय शहर पुलिस की अपराध शाखा ने अलग-अलग मामलों की जांच करते हुए 4 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसमें से 2 आरोपी गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज घरफोडी के मामलों में वांछित थे. जिन्हें हिरासत में लेने के साथ ही घरफोडी के दो मामले उजागर करते हुए चोरी का माल जब्त किया गया. साथ ही गाडगे नगर पुलिस के क्राईम रिकॉर्ड में नाम दर्ज रहनेवाले दो अन्य फरार अपराधियों को भी पकडने में सफलता हासिल की गई.
इस संदर्भ में शहर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज घरफोडी के मामले की समांतर जांच करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने इसरार खान अलिम खान (31) व सैयद तनवीर सैयद आसीफ (21, दोनों रहमत नगर निवासी) को गिरफ्तार किया. जिन्होंने घरफोडी के दो मामलो की कबूली भी दी. जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया. इसके अलावा गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज एक अन्य मामले में फरार रहनेवाले भारत उर्फ मख्खी अर्जून घुगे (28, विलास नगर) व अभिषेक गोविंद जाधव (24, गजानन नगर) नामक दो कुख्यात अपराधियों को भी शहर पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्व में अमोल कडू, महेश इंगोले व मनीष वाकोडे तथा पुलिस कर्मी फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, सैयद नाजीम, विकास गुडधे, संग्राम भोजने, रणजीत गावंडे व सागर ठाकरे के पथक द्वारा की गई.





