क्राइम ब्रांच के दल ने पकडा 2.11 लाख रुपए का प्रतिबंधित गुटखा

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के डायमंड स्टार ट्रान्सपोर्ट कंपनी में कार्रवाई

अमरावती/दि.29 – शहर के नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के डायमंड स्टार ट्रान्सपोर्ट कंपनी नामक प्रतिष्ठान में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने छापा मारकर 2 लाख 11 हजार 680 रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है. यह कार्रवाई बुधवार 28 मई की शाम की गई.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, जमादार सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, अलीमोद्दीन खतीम, पुलिस नाईक नाजीमोद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रणजीत गावंडे, अशोक खंगार, किशोर खेंगरे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था, तब उन्हें जानकारी मिली कि, डायमंड स्टार ट्रान्सपोर्ट कंपनी नामक दुकान के भीतर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा रखा हुआ है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने अन्य सुरक्षा अधिकारी गजानन बोरे, घनश्याम दंदे और मुकेश मोहोड को घटना की जानकारी दी. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच और अन्य व औषधी प्रशासन के दल ने संयुक्त रुप से संबंधित ट्रान्सपोर्ट कंपनी पर छापा मारकर 14 प्लास्टिक के बोरे जब्त किये. एक बोरे में 6 छोटे बोरे और इन छोटे बोरों में 42 पैकेट ऐसे कुल 3528 पैकेट गुटखा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 2 लाख 11 हजार 680 रुपए है. पुलिस ने इस ट्रान्सपोर्ट कंपनी के संचालक छाया नगर निवासी अब्दूल सलीम अब्दूल कादर (35) को कब्जे में लेकर पूछाताछ की, तब उसने यह माल नागपुर निवासी प्रवीण ठक्कर का रहने की जानकारी दी. पुलिस ने सारा माल जब्त कर नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज किया है.

Back to top button