बस दुर्घटना मामले में चालक पर अपराध दर्ज

27 जून को चिंघादेवी फाटे की घटना

चांदुर रेलवे/ दि. 4– चांदुर रेलवे स्टेशन से बेलोरा जा रही एसटी बस को टर्न करते समय बस पेड से टकरा गई. यह दुर्घटना शुक्रवार 27 जून की रात चिंघादेवी फाटे पर घटी. इस दुर्घटना में 9 यात्री घायल हो गये थे. इस मामले में तलेगांव दशासर पुलिस स्टेशन में चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि चांदुर रेलवे बसस्थानक से एमएच-40/ वाई- 5383 क्रमांक की बस 27 जून की रात 8 बजे बेलोरा के लिए रवाना हुई थी. इस बस में 15 यात्री सवार थे. इस बीच रात करीब साढे 8 बजे जब बस चिंघादेवी फाटे से गुजर रही थी तब चालक का बस से नियंत्रण छूट गया. बस सडक के किनारे लगे पेड से टकराई और सडक पर आकर रूक गई. इस बीच बस की बॉडी पर लगे टीन टूट गये. इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आयी. परंतु सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. इस दुर्घटना में कंडक्टर वसंता भलाई (55, चांदुर रेलवे) व चालक रूपेश कोकाटे (38, सोनगांव) सहित मनोहर मोतीराम गुल्हाने (75, बेलोरा), साजिरी पवन गुल्हाने (ढाई वर्ष, चांदुर रेलवे), बेबी मनोहर मोरे (40, बेलोरा), राहुल अरविंद मेश्राम (33, बेलोरा), मीनल सुरेश गेडाम (31, बेलोरा), प्रियंका प्रवीण गुल्हाने (39, बेलोरा) के सिर पर चोट लगी. जबकि हरीश शंकर मेश्राम (40, चांदुर रेलवे) के पांव में चोट लगने की वजह से उन्हें जिला सामान्य अस्पताल में व कुछ लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
एसटी बस चालक अपनी बस को लापरवाही और तेज गति से चला रहा था तभी चिंघादेवी फाटे के पास बस का नियंत्रण छूट गया और बायी ओर सडक के किनारे पेड से टकरा गई. बस में बैठे यात्रियों ें में से 4 पुरूष और 5 महिलाएं घायल हो गई. शिकायतकर्ता प्रवीण मनोहर गुल्हाने (37, बेलोरा) की शिकायत पर तलेगांव दशासर पुलिस ने चालक रूपेश सुरेंद्र कोकाटे (36, चांदुर रेलवे) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125 (ए), 125 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button