पूर्व सांसद दिलीप गांधी के विरोध में अपराध दर्ज
अर्बन बैंक में 3 करोड का गबन

नगर प्रतिनिधि/ दि.23 – नगर अर्बन बैंक में लगभग 3 करोड के गबन मामले में पूर्व सांसद तथा बैंक के पूर्व अध्यक्ष दिलीप गांधी के विरोध में अपराध दर्ज किया है.तत्कालीन शाखा अधिकारी घनश्याम बल्लाल, कर्जदार आशुतोष लांडगे सहित कुछ संचालको के भी अपराध में नाम है. फिर्यादीनुसार 7 अक्तूबर से 10 नवंबर 2017 इस कालावधि मे दिलीप गांधी, बल्लाल, कर्जदार टेरासॉफ्ट टेक्नॉलॉजी के लांडगे व संचालको ने झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करके 3 करोड का गबन किया आर. बी कासार, देवी एजेंसी व गिरीलाल एंटरप्रायझेस, संगमनेर के खाते में तीन करोड जमा किए. उसके बाद वह निकाल कर बैंक के साथ ठगी की.





