फसल मंडी संचालकों द्बारा सीएम कोष में 5 लाख
कलेक्टर को सौंपा धनादेश

अमरावती/ दि.17 – अमरावती फसल मंडी की ओर से प्रदेश के बाढ पीडितों की सहायतार्थ 5 लाख रूपए का धनादेश आज दोपहर सांसद बलवंत वानखडे के नेतृत्व में जिलाधीश को सौंपा गया. इस समय सभापति हरीश मोरे के साथ पूर्व महापौर विलास इंगोले और अन्य नेतागण मौजूद थे.
सभापति हरीश मोरे, उपसभापति भैया साहब निर्मल, प्रताप भुयार, किशोर चांगोले, आशुतोष देशमुख, ज्ञानेश्वर उर्फ नाना नागमोते, सतीश गोटे, प्रकाश कालबांडे, प्रवीण अलसपुरे, श्रीकांत बोंडे, मिलिंद तायडे, राम खरबडे, राजेश पाटिल, प्रमोद इंगोले, बंडू वानखडे सहित संचालक गण और पदाधिकारी उपस्थित थे. निवासी उप जिलाधीश अनिल भटकर को चेक सौंपा गया.
कर्मचारियों ने भी दिया सहयोग
एपीएमसी के तमाम कर्मचारी भी बाढ पीडितों की सहायतार्थ आगे आए हैं. उन्होंने भी 5 लाख की राशि का धनादेश आरडीसी अनिल भटकर को सौंपा है. इस समय बडी संख्या में फसल मंंडी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. बता दें कि प्रदेश के कई भागों में अतिवृष्टि के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए है. शासन ने किसानों की खातिर 31 हजार करोड का पैकेज घोषित किया है. दूसरी ओर संस्थाओं से भी बाढ पीडितों के लिए पूरे राज्य से सहायता उमड रही है.





