उमा बैरेज के काम में करोडों रूपयों का घोटाला
7 लोगों पर मामला दर्ज

मुर्तिजापुर /दि. 29 – अकोला जिले के मुर्तिजापुर तहसील के उमा बैरेज प्रकल्प में 9 करोड रुपए का घोटाला उजागर हुआ है. विदर्भ सिंचन विकास महामंडल के अकोला सिंचन मंडल के तत्कालीन चार वरिष्ट अधिकारी और तीन ठेकेदार ऐसे 7 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सहायक अभियंता गौरव प्रकाश बोबडे द्बारा 22 अगस्त 2025 को दी गई शिकायत के आधार पर माना पुलिस ने संबंधितों पर धारा 406, 409, 417, 420, 468, 471, 120 (ब) भादंवी 1860 के तहत मामला दर्ज किया है. 1 मार्च 2011 से 31 मार्च 2012 के दौरान उमा बैरेज प्रकल्प के गेट निर्माण व अन्य काम में करार के मुताबिक अतिप्रदान कर शासन को करोडो रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इस प्रकरण की जांच अकोला के आर्थिक अपराध शाखा को दी गई है. थानेदार गणेश नावकार के मार्गदर्शन में जांच शुरू है.





