हिंदी भाषियों के अंतिम श्रावण सोमवार पर शिवालयों में उमडी भीड

अमरावती/दि.4 – आज हिंदी भाषियों का अंतिम श्रावण सोमवार रहा. जिसके चलते शहर के सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन हेतु भाविक श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड उमडी. साथ ही आज सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के विग्रहों की बडे आकर्षक तरीके से साजसज्जा की गई थी. स्थानीय गडगडेश्वर परिसर स्थित गडगडेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह से भाविक श्रद्धालुओं की भीड देखी गई. जहां पर सुबह से ही विभिन्न धार्मिक आयोजनों का भी सिलसिला चलता रहा. इसके साथ ही भूतेश्वर महादेव, कोंडेश्वर, सोमेश्वर, व श्रीक्षेत्र तपोवनेश्वर मंदिरों में भी पूरे दिन भाविक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

Back to top button