जेपीएस होंडा में वाहन की बुकिंग करने उमडी ग्राहको की भीड
जीएसटी दर के साथ मिल रहा फेस्टिवल योजना का लाभ

* नवरात्र के पहले दिन शोरूम में लगा ग्राहको का ताता
अमरावती /दि.23 – होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अमरावती जिले के अधिकृत विक्रेता रेलवे स्थानक के सामने स्थित जेपीएस होंडा मे नवरात्री के पहले दिन से ग्राहको की भीड नए वाहन की बुकिंग करने के लिए उमडी. केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी 2 के नए दर लागु करने के चलते ऑटोमोबाईल क्षेत्र में ग्राहको ने भी नवरात्र में नए वाहन खरीदने का मानस बनाया. ताकी जीएसटी की नई दर के साथ उन्हें फेस्टिवल योजना का भी लाभ मिल सके सेामवार को नवरात्र के पहले दिन शोरूम मे ग्राहको का ताता लगा.
जेपीएस होंडा में इस वर्ष नई योजना के चलते नवरात्री में खरीदी करने पर ग्राहकों को पुरा15 हजार रूपए का फायदा मिल रहा हैं. ग्राहक उत्साह के साथ इस योजना का लाभ ले रहे हेैं. ‘स्कुटर बोले तो होंडा ’ यह टैग लाइन का सभी पता हैं होेडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर अॅक्टीवां जिसकी किंमत एक्स शोरूम सिर्फ 75 हजार रूपए हैं. जो नए फिचर्स में उपलब्ध हैं. हाल ही में होंडा कंपनी ने अॅक्टिवा के स्पेशल ‘एनिवर्सरी एडीशन’ नए वाहन का लोकार्पण किया हैं. जों शोरूम में उपलब्ध हैं.
साथ ही शाइन 100 जो होंडा की सबसे कम किमंत वाली मोटर साईकिल हैं. वह सिर्फ 69999 रूपए में शोरूम में उपलब्ध हैं. यहा फाइनेस की भी सुविधा हैं. यदी कोई फाइनेस पर गाडी लेना चाहता है को सिर्फ 3999रूपए का डाउन पेमेंट भरकर योजना का लाभ ले सकता हैं. होंडा कंपनी के अन्य वाहन जैेसे युनिकॉन, शाइन एएसपी, अॅक्टिवा 125, हॉर्निट 125 भी शोरूम में उपलब्ध हैं. इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन ग्राहको से जेपीएस होंडा के संचालोेको ने किया हैं.





