साईबाबा पुण्यतिथि उत्सव पर भक्तों की उमडी भीड
महाआरती व महाप्रसाद का अनेकों ने लिया लाभ

दर्यापुर/दि.14 – हर साल की तरह इस साल भी ओम श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ सेवा संस्थान, दर्यापुर की ओर से श्री साईबाबा का 107 वां पुण्यतिथि महोत्सव बडे ही भक्तिमय उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया. विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गायगोले के मार्गदर्शन में सभी विश्वस्त मंडल, क्षेत्र के साईभक्त तथा दानदाताओं के सहयोग से साईबाबा सप्ताह संपन्न हुआ. इस महोत्सव निमित्त मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनाई की गई थी. इस अवसर पर विधायक गजानन लवटे, बाजार समिती सभापति सुनील गावंडे, युवासेना जिलाप्रमुख अंकुश कावडकर, बबनराव विल्हेकर, गोपाल अग्रवाल, नीलेश पारडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
साईबाबा पुण्यतिथि महोत्सव के अंतिम दिन साईबाबा की आरती हुई. महाआरती के बाद भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर साईबाबा के भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे. महाआरती के भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. लगभग 1 हजार से अधिक भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया. रंगोली आर्टिस्ट सतीश वानखडे और उनके सहयोगियों ने सुंदर रंगोली साकार की थी. पुण्यतिथि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए ओम श्री सच्चिदानंद सदगुरू साईनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, सदस्यगण व साईबाबा भक्तों ने प्रयास किए.





