नाबालिग पर व्यक्ति का अत्याचार

धामणगांव रेलवे/दि.15  – दत्तापुर थाना क्षेत्र के एक 12 वर्षीय बालक पर 56 वर्षीय व्यक्ति ने अत्याचार किया रहने की घटना प्रकाश में आयी हैं. आरोपी का नाम सतीश हैं. उसके खिलाफ पोक्सो कानून व विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैें.
जानकारी के मुताबिक सतीश की पत्नी और बेटी बाहर गांव गए थे. इस दौरान घरेलू संबंध रहने के कारण 12 वर्षीय बालक का घर में आना-जाना शुरू था. इसी का फायदा उठाते हुए सतिश ने उस नाबालिग बालक पर अत्याचर किया. आपबिती बालक ने अपनी मां को बताई. पश्चात परिवार ने तत्काल दत्तापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. थानेदार गिरीष ताथोड के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सोनाली राठोड, हेड कांस्टेबल संदीप तिरपुडे के दल ने आरोपी सतीश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button