राजस्थानी हित कारक महिला मंडल की सांस्कृतिक प्रस्तुति भव्य

अभिनव उपक्रम को सभी ने सराहा

* एंकर पायल केडिया द्वारा जोरदार एमओसी
* डॉ. सोनल चांडक का स्नेहील सत्कार
अमरावती /दि.1 – राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत महिला मंडल द्वारा गत शनिवार शाम सावन की तीज के उपलक्ष में मायके से ससुराल नृत्य नाटिका का सुंदर तथा भव्य आयोजन माहेश्वरी भवन में किया गया. आयोजन सभी रुप में जोरदार रहा. एक से बढकर एक प्रस्तुतियों ने उपस्थितों का ध्यान खींचा. वहीं डॉ. सोनल चांडक सहित मान्यवरों का महिला मंडल मंच से विशेष गौरव किया गया. कार्यक्रम की एक विशेषता पायल केडिया द्वारा जबरदस्त मंच संचालन रही
* सहभागी कलाकार
पायल देव केडिया, श्वेता नांगलिया, प्रीति चिरानीय, निशा अग्रवाल, पूजा जोशी, पायल अग्रवाल, निशा नितिन अग्रवाल, मानसी चाँदक, जगृति अग्रवाल, नितिशा केडिया, माधुरी सू दा, नेहा शर्मा इनकी मेहनत रंग लाई. सारिका पसारी और कीर्ति खंडेलवाल द्वारा एंट्री गेम खिलाया गया, बिन्दी के पकेट और मेंहंदी कोन दिये प्रोग्राम की शुरुआत गणेश जी के धमाके दार आगमन से हुई. सिया नितिन अग्रवाल ने गणपति का किरदार निभाया. एक्टिव सासू, एक्टिव बहु की विशेष हाउझि खिलायी. उसमें सोनाली राठी, दीपा अग्रवाल, आशा मंत्री, सुनीता गुप्ता, सारिका पसारी, राधिका गाँधी, कीर्ति खंडेलवाल, लीला वर्मा, शुभंगी मूंधडा को गिफ्ट्स दिये गये.
मायके ससुराल नृत्य नाटिका की शुरुआत हुई हम सब हमारी प्रिय भारत माता के लिए एकजुट है ऐसा भी संदेश दिया गया. राष्ट्रीय गीत के साथ नाटिका को पूर्ण किया. डॉ. सोनल चांडक महेश गौरव पुरस्कार, पूना में मिला. विदर्भ की अकेली महिला इनको ये राष्ट्रीय अवार्ड मिला शाल, श्रीफल और बुके देकर मान्यवरों के हाथों से सत्कार किया गया. राजस्थानी हित कारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, माहेश्वरी पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, सहसचिव संजय राठी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक जाजू मंचासीन रहे.
माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष राणी करवा, प्रगति राजस्थानी मंडल की पूर्व अध्यक्ष कविता राठी, कलर सखि मंच की पूर्व अध्यक्ष विमल काकानी, शांता दरक, जिला सचिव किरण मूंधडा, सखी मंच की पूर्व अध्यक्ष समता केडिया, अग्रवाल जगृति मंडल की पूर्व अध्यक्ष हेमलता नरेडि, भजन गायक कविता व्यास आदि ने उपस्थित रहकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ायी. टीचर्स डे उपलक्ष मे सुनीता मंत्री, शिल्पी मंत्री, डॉ सोनल चाँदक इनको भेट वस्तू देकर सत्कार किया अपने प्रभाव शाली शैली से आँकरिंग करने वाली पायल देव केडिया का बुके देकर स्वागत किया गया. डॉ. सोनल चांडक ने अपने सत्कार के लिए मनोगत व्यक्त किया. राजस्थानी हित कारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड ने महिला मंडल के कार्य की खूब प्रशंसा की. आभार प्रदर्शन राधिका अटल ने किया.
उपस्थित सखियों में ललिता लाखोटिया, मंजू कलंत्री, ललिता दीपक अग्रवाल, विना श्ररववर, हँसा मूंधडा, स्नेहल उपाध्याय, रेखा भूतडा, पूनम जुनि, काजल जुनि, लता सिकचि, सुधा अग्रवाल, राधिका गाँधी, ललिता रतावा, राधा अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, मधु शर्मा, गीता लाहोटी, साक्षी लाहोटी, दीपा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, ीेपळू मंडलेचा, निशा भूमडा, करुणा मूंधडा, श्वेता अग्रवाल, श्वेता हेडा, राधा अग्रवाल, कोमल उपाध्याय, सुमन भूतडा, कुसुम अग्रवाल, सुनीता मालानी, कोमल सोनी, विद्या करवा, रत्ना बंग, भाग्यश्री बंग, प्रीति बंग, निशा प्रणव अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, श्रेया अग्रवाल, कविता भट्टड, साधना भट्टड, अनिता भंडारी, सुमन लड्ढा, हर्षा राठी, दुर्गा राठी, डॉ. सोनल दायमा, वर्षा भट्टड, ललिता, आशा मुंधडा प्रिया गोयंका, मीना डागा, प्रिया जैन, स्वाति अग्रवाल, मनिषा अग्रवाल, शिल्पा दवे, गायत्री कलंत्री, डॉ. प्रीति व्यास आदि प्रोग्राम देखने उपस्थित थे. प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डिरेक्टेर् पायल देव केडिया, इंदु शर्मा, निशा अग्रवाल, विजया निमावत, जगृति अग्रवाल, निशा नितिन अग्रवाल, सारिका पसारी, कीर्ति खंडेलवाल, प्रीति चिरानीय, श्वेता नंगलिया, पायल अग्रवाल, उषा मंत्री, अनिता मंत्री यह मायके से ससुराल सांस्कृतिक प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डिरेक्टेर् रहे.

Back to top button