सर्विस केबल से मिक्सर मशीन में करंट
एक की मौत, 7 मजदूर घायल

* तेल्हारा के वडगांव रोठे की घटना
अकोला/ दि. 13- तेल्हारा तहसील के वडगांव रोठे गांव में मंगलवार रात 8 बजे भयानक हादसा हो गया. जब गांव के सर्विस केबल की चपेट में आकर मिक्सर मशीन से सटे 8 आदिवासी मजदूरों को जोरदार करंट लगा. एक मजदूर की मृत्यु हो जाने का समाचार है. वहीं बताया गया कि एक दर्जन के करीब मजदूरों को करंट लगा था. वे मामूली जख्मी हुए है.
खबर में बताया गया कि मृत मजदूर नाबालिग था. कुछ घायल मजदूरों को तेल्हारा ग्रामीण अस्पताल लाया गया. अधिकांश को आज सबेरे छुट्टी दे दी गई. उसी प्रकार मृत मजदूर का शव विच्छेदन अस्पताल में समाचार लिखे जाने तक शुरू था. तेल्हारा पुलिस आगे तहकीकात कर रही है. यह भी बताया गया कि घटना के वक्त 10- 12 मजदूर काम खत्म कर लौट रहे थे. मिक्सर मशीन के जिंदा वायर की चपेट में आते ही अनेक ने मशीन से छलांग लगाई. जिसके कारण वे बच गये.





