अभी तो विचारधारा से जुडे हैं राजनीतिक दल

महापालिका सदन-2026

* सभी के अलग-अलग गट पंजीयन की तैयारी
* 4 पार्टियों ने तय किए गट नेता, कल आयुक्त के सामने रजिस्ट्रेशन
* होंगे इसके दूरगामी परिणाम
अमरावती/दि.26 – महापालिका सदन गठित होते ही एक ओर सत्ता स्थापना के प्रयास शुरु है. पालकमंत्री शनिवार के बाद आज पुन: कुछ घंटों के लिए जिले में आ रहे हैं. मुंबई से लेकर नागपुर तक राजनीतिक हलचल तेज है. इस बीच अमरावती महापालिका की बात करें, तो एक मुद्दा स्पष्ट हो गया है कि, चुनाव से पहले और चुनाव के बाद काफी चर्चा और होहल्ला के बावजूद विभिन्न दल अपनी-अपनी विचारधारा से जुडे हैं. अपने-अपने गट स्थापित कर नेता का चयन और पंजीयन की तैयारी चल रही है.
* 4 गुटों के नेता तय
महापालिका में गट का पंजीयन और उसके नेता का चयन अनेक बातों के चलते महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, युवा स्वाभिमान पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और शिवसेना शिंदे गट ने अपने नेता चुनने के साथ कल महापौर पद के नामांकन से पहले विभागीय आयुक्त के पास अपने गटों का नियमानुसार पंजीयन करवाने की तैयारी की है. राष्ट्रवादी ने अविनाश मार्डीकर को गट की कमान सौंपी है. युवा स्वाभिमान ने ज्ञानेश्वर नाना आमले को गटनेता बनाया है. शिवसेना शिंदे के गटनेता डॉ. राजेंद्र तायडे बनाए गए हैं. बहुजन समाज पार्टी ने अपने तीन सदस्यीय गट का नेतृत्व विद्या माटे के रुप में महिला को सौंपा है. भाजपा में सूत्रों की माने तो गट नेता के रुप में तीन नाम उपर भेजे गए हैं. उनमें चेतन गावंडे, मिलिंद बांबल और आशीष अतकरे के नाम रहने की जानकारी दी गई है. कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं.
* गट केवल दलों के बने
महापालिका चुनाव के दौरान प्री-पोल और पोस्ट पोल अर्थात चुनाव पूर्व एवं चुनाव बाद के समीकरणों की जमकर चर्चा चल रही थी. इसके बावजूद परिणाम घोषित होने पश्चात अब दलों के गट नेता और उनके होने जा रहे पंजीयन को देखते हुए स्पष्ट हो गया कि, विचारधारा को पार्टियों ने नहीं छोडा है. शिवसेना हो या बहुजन समाज पार्टी ने अपने तीन-तीन सदस्य भी पंजीकृत गट कर लिए हैं. विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान ने भी किसी अन्य दल या सदस्य को फिलहाल अपने साथ नहीं जोडा है. जिससे अटकले कुछ कम हुई है. पहले कहा जा रहा था कि, विधायक राणा अपने साथ छोटे दलों को ले सकते हैं. उनके पास 15 नगरसेवक हैं. कल इन 15 नगरसेवकों का वायएसपी का गट पंजीकृत किए जाने की जानकारी वायएसपी सूत्रों ने दी. ऐसा ही कुछ कयास राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर रहा था. किंतु विधायक संजय खोडके ने अपने निर्वाचित 11 नगरसेवकों के गट पर निर्णय किया है. वरिष्ठ, अनुभवी अविनाश मार्डीकर को गट नेता की जवाबदारी दी गई है.
* दूरगामी होते हैं परिणाम
गट नेता के रुप में अपने विश्वस्त को जिम्मेदारी दी जाती है. कालांतर में गट नेता की भूमिका अनेक अवसरों पर महत्वपूर्ण होती है. महापौर और उपमहापौर के चयन पश्चात विषय समिति एवं स्थायी समिति के चुनाव में भी गट नेता का आदेश बंधनकारक होता है. उसी प्रकार गट से जुडे प्रत्येक नगरसेवक पर वह लागू होता है. ऐसे में अमरावती में अभी तो अपनी-अपनी विचारधारा को पकडकर राजनीतिक दल कदम उठा रहे हैं. जिससे स्पष्ट है कि, कहीं कुछ तय हो गया है. उसी के अनुरुप गटों का नेता निर्धारण और पंजीयन का कार्य प्रगति पर चल रहा है.

Back to top button