स्पा सेंटर में चाकू लेकर जानेवाला ग्राहक गिरफ्तार
युवती के शोर मचाने से हडकंप

अमरावती/दि.27 – शहर के राजापेठ थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मसाज के लिए आए एक युवक की जेब से चाकू गिर पडा. मसाज कर रही युवती ने जैसे ही चाकू देखा उसने शोर मचाने से परिसर में हडकंप मच गया. डर के कारण आरोपी मौके पर से फरार हो गया. सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोर्शी तहसील के दापोरी निवासी प्रीतम मनोज घोरपडे (20) हैं.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा मार्ग पर गोपाल नगर चौक स्थित कोहिनूर बार के उपर एक स्पा सेंटर संचालित हैं. शनिवार 24 जनवरी की शाम आरोपी स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था. मसाज के दौरान अचानक उसकी जेब से चाकू नीचे गिर गया. चाकू नजर आते ही वहां मौजूद युवती चिखने लगी. तब आरोपी प्रीतम घोरपडे वहां से भाग गया. घटना की जानकारी तत्काल राजापेठ पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई और कुछ ही घंटे में उसकी तलाश कर दबोच लिया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी जब्त कर लिया.





