महावितरण की ‘गो-ग्रीन’ योजना को ग्राहकों का प्रतिसाद

राज्य के 5 लाख से अधिक ग्राहकों को आर्थिक लाभ

* अमरावती परिमंडल के 14 हजार ग्राहकों ने नहीं लिए छपे बिल
अमरावती / दि.1– महावितरण ने बिजली के कागजी बिल पूर्णत: बंद कर ‘ई-मेल’ व वॉट्सअ‍ॅप का पर्याय चुना है. जिसमें लघू दाब श्रेणी के 5 लाख से अधिक ग्राहकों को इसका लाभ हुआ है. महावितरण की योजनाओं को ग्राहकों को उस्फुर्त प्रतिसाद दिया गया है. जिसमें 6 करोड 40 लाख 55 हजार 400 रुपए का वार्षिक फायदा ग्राहकों को हुआ है. इस योजना में अमरावती परिमंडल अंतर्गत जिले के 8 हजार 400 और यवतमाल के 5 हजार 593 ग्राहकों का समावेश है.पर्यावरण के उपयुक्त गो- ग्रीन योजना में सहभागी होने के लिए ऑनलाइन सुविधा व योजना की विस्तृत जानकारी महावितरण के मोबाइल अ‍ॅप व www.mahadiscom.in  संकेत स्थल पर उपलब्ध है. इस योजना में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक सहभाग लेकर पर्यावरण पुरक योलना का लाभ ले ऐसा आवाहन महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकिय संचालक लोकेशचंद्र ने किया है.

Back to top button