नये वाहन बुकिंग हेतु जेपीएस होंडा में ग्राहकों की भीड

कम जीएसटी दरें एवं फेस्टीवल योजना बचत 15000 तक

अमरावती/ दि.17होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अमरावती जिले के अधिकृत विेक्रेता अमरावती रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जेपीएस होंंंडा में दिवाली त्यौहार के चलते ग्राहकों की भीड नए वाहन बुकिंग करने के लिए लगी हुई है. अभी हाल ही में सरकार द्बारा जीएसटी के नए दर लागू किए गये. इसी के चलते ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ग्राहक कम जीएसटी दर एवं फेस्टीवल योजना के चलते वाहन ले रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को फायदा हो. ग्राहकों की दुपहिया वाहन में सबसे पहले पसंद होंडा खरीदी की ही आती है ताकि वाह के रखरखाव में कम खर्च आता है और वाहन की रेसल वैल्यू भी ज्यादा आती है.
जीपीएस होंडा में हर साल की तरह इस साल भी नई योजना के चलते 22 के बाद खरीदी करने से ग्राहकों को नए वाहन खरीदी पर पूरा 15000 तक का फायदा मिल रहा है और अभी इस योजना का ग्राहक बडी उमग के साथ फायदा ले रहे है. इतनी बडी बचत का आफर वाहनों की खरीदी पर कभी नहीं मिला था जो इस वर्ष मिल रहा है.
स्कूटर बोले तो होंडा यह टैग लाइन सभी को पता है. होंडा की सबसे ज्यादा गाडी बिकनेवाली स्कूटर एक्टीवा जिसकी कीमत एक्स शोरूम सिर्फ 75000 रूपए है, जो की नए फीचर्स में उपलब्ध है. अभी हाल ही में होंडा कंपनी ने एक्टिवा एवं एक्टिवा 125 का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन की नई वाहन शोरूम का लोकार्पण किया गया था, जो कि नए रंग में उपलब्ध है, नए रूप में उपलब्ध है.
साथ ही शाइन 100 जो की होंडा की सबसे कम कीमत वाली मोटर साइकिल सिर्फ 6999 रू.एक्स शोरूम में मोटर साइकिल उपलब्ध है और अगर इस वाहन को ग्राहक फाइनेंस स्कीम पर लेना चाहता है तो सिर्फ 3999 डाउन पेेमेंट भरकर भी योजना चल रही है. अमरावती जिले से इस वाहन को लेने ग्राहकों की भीड लगी हुई है. होंडा कंपनी के अन्य वाहन जैसे यूनिकॉर्न,शाइन एसपी, एक्टिवा 125, हॉर्नेट 125 शोरूम में उपलब्ध हैं. सभी ग्राहकों से निवेदन है कि सीमित स्टॉक है इसलिए इस योजना का लाभ लेने शोरूम पर तत्काल भेंट देवें.

Back to top button