गूगल एआई पर अत्याधुनिक कार्यशाला
राम मेघे इंस्टीट्यूट्स में हुआ आयोजन

अमरवती /दि.7 – विदर्भ युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ.नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रो. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारी सदस्य नितिन हिवसे, प्रो. डॉ पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रो. विनय गोहद और प्रो. गजानन काले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इसके अतंर्गत, प्रयोगात्मक शिक्षा को बढावा देने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए इंडिया ओपन सोर्स कम्युनिटी और प्राइमसोल एडु कंसल्टिंग ने संयुक्त रूप से राम मेघे इंस्टीट्यूट्स में गुगल एआई पर एक अत्याधुनिक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का संचालन सौरभ सिसोदिया ने किया.
छात्रों को गूगल कोडलैब्स का उपयोग करके यूट्यूब समराइजर बनाने का व्यावहारिक अनुभव दिया गया, जो उनके लिए एक बहुमूल्य अनुभव था. यह कार्यशाला विशेष रूप से प्रो. रामे मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च और प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी इसका उद्देश्य शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक तकनीक के बीच का खाई को पाटना था. कार्यशाला का नेतृत्व गूगल डेवलपर विशेषज्ञ, डॉकर कैप्टन और उन्नति डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओे आशुतोष एस. भाकरे ने किया, उनके अनुभव ने छात्रों को एआई और ओपन-सोर्स तकनीकों की गहन और व्यावहारिक समझ प्रदान की. प्राइमसोल एडु कंसल्टिंग के निदेशक सौरभ सिसोदिया ने कहा, ‘ऐसी कार्यशालाओं से नवाचार की शुरूआत होती है. जब छात्रों को व्यावहारिक परियोजनाएं दी जाती है. तो वे न केवल कौशल हासिल करते है, बल्कि भविष्य के तकनीकी नेता भी बनते हेै’





