साइबर सुरक्षा डिजिटल वेलनेस जागरूकता कार्यक्रम

शांति निकेतन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन

* पीएसआई मिलिंद हिवरे ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/ दि. 31 – स्थानीय शांति निकेतन इंटरनेशनल स्कूल में साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल वेलनेस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटरनेट, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करना था. इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के तौर पर राजापेठ पुलिस स्टेशन के पीएसआई मिलिंद हिवरे उपस्थित थे.
कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव, ऑनलाइन धोखाधडी, सोशल मीडिया पर सावधानी, पासवर्ड सुरक्षा तथा डिजिटल के महत्व पर मार्गदर्शन किया. उनके इस प्रेरणादायक मार्गदर्शन से विद्यार्थियों में डिजिटल दुनिया को सुरक्षित रूप से अपनाने की समझ विकसित हुई. वहीं स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पूनम वानखडे ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला.
उसी प्रकार प्रिया हरमकर (संचालिका लीड लायन इन्फोटेक एंड कन्सलटेंसी प्रा. लि.) तथा अजिंक्य जहागीरदार (शाखा व्यवस्थापक लिड लायन कंपनी) ने भी विद्यार्थियों को तकनीकी जागरूकता और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के विषय में मार्गदर्शन किया. इस दौरान सीपी कार्यालय द्बारा प्रकाशित साइबर सुरक्षा जागरूकता पुस्तिका का वितरण किया गया. जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई. कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, मार्गदर्शकों एवं सहयोगियों का स्कूल की ओर से आभार व्यक्त किया गया.

Back to top button