दारापुर में साकार होगा दादासाहेब गवई स्मृति प्रवेशद्वार

सीजेआई भूषण गवई के हाथों हुआ निर्माणस्थल का भूमिपूजन

* निर्वाण दिवस पर रा. सू. गवई के स्मृतियों का किया गया अभिवादन
अमरावती/दि.25 – पूर्व महामहिम व रिपाइं के दिवंगत नेता रा. सू. उर्फ दादासाहेब गवई की स्मृति में उनके पैतृक गांव दारापुर में स्मृति प्रवेशद्वार का निर्माण किया जाएगा. जिसका भूमिपूजन आज दादासाहेब गवई के दसवें पुण्यतिथि दिवस पर उनके सुपूत्र तथा देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई के हाथों दारापुर गांव में किया गया. इस अवसर पर सीजेआई गवई के माताजी व पूर्व लेडी गवर्नर प्रा. कमलताई गवई, जिले के सांसद बलवंत वानखडे, विधायकद्वय सुलभा खोडके व संजय खोडके एवं रिपाइं महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों की उपस्थिति रही. जिन्होंने दसवें पुण्यतिथि दिवस के अवसर पर दिवंगत रा. सू. गवई की स्मृतियों का अभिवादन किया.
डॉ. दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज स्मृतिशेष दादासाहेब गवई के स्मृति दिवस निमित्त दारापुर गांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें हिस्सा लेने हेतु देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई विशेष तौर पर अपने पीता के पैतृक गांव दारापुर में उपस्थित हुए थे. इस अवसर पर दारापुर गांव की ओर जानेवाली सडक पर दादासाहेब गवई स्मृति प्रवेशद्वार के निर्माणस्थल का भूमिपूजन सीजेआई गवई के हाथों किया गया. जिसके उपरांत तक्षशिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर स्थित दादासाहेब गवई के स्मृति स्थल पर दादासाहेब की स्मृतियों का अभिवादन करने के साथ ही महाविद्यालय के इनडोअर स्टेडियम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जहां पर सामूहिक बुद्धवंदना की गई.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, देश की राजनीति में दादासाहेब गवई सर्वसमावेशक नेता थे. जिन्होंने सामाजिक न्याय के लिए दीर्घकालिन संघर्ष किया. साथ ही विधान परिषद सदस्य व उपसभापति सहित सांसद व राज्यपाल जैसे विविध पदों पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने सामाजिक परिवर्तन का महत्वपूर्ण कार्य किया. ऐसे में उनके जीवनकार्योर्ें व मूल्यों को अगली पीढी तक पहुंचाने हेतु उनकी स्मृतियों का जतन होना बेहद आवश्यक है. जिसके चलते दारापुर गांव में साकार होनेवाला स्मृति प्रवेशद्वार एकतरह से दादासाहेब के कामों की जानकारी देनेवाला दीपस्तंभ साबित होगा. इस कार्यक्रम में डॉ. दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा कीर्ति अर्जून, सदस्य तेजस्विनी गवई, तक्षशिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय (दारापुर) के प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले सहित अनेकों गणमान्य बडी संख्या में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में संचालन ट्रस्ट के सचिव प्रा. डॉ. कमलाकर पायस व आभार प्रदर्शन अधीक्षक सचिन पंडित द्वारा किया गया.

Back to top button