अगस्त माह में दहीहांडी, गणेशोत्सव, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन व पोले की रहेगी धूम

अमरावती /दि.1– आज से शुरु हुए अगस्त माह में विभिन्न पर्व एवं त्यौहारों की जबरदस्त धूम रहेगी. इस माह के दौरान शहर में तीन स्थानों पर जन्माष्टमी पर्व निमित्त भव्य-दिव्य दहीहांडियों का आयोजन होगा. वहीं बडी धुमधाम के साथ गणेशोत्सव का पर्व भी मनाया जाएगा. इसके अलावा भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रहनेवाले रक्षाबंधन तथा किसानों के भरोसेमंद साथी रहनेवाले वृषभराज यानि बैलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनेवाले पोले का पर्व भी इस माह के दौरान मनाया जाएगा. साथ ही साथ इस माह में 15 अगस्त को देश की आजादी की वर्षगांठ भी बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी.

* 1 अगस्त – लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंती
साठे स्मारक समिति द्वारा राजकमल चौक पर सुबह 10 बजे साठे स्मृति का अभिवादन व बुंदी के लड्डूओं का वितरण.

* 9 अगस्त – रक्षाबंधन
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी द्वारा विभिन्न कार्यालयों व संस्थाओं में जाकर सुबह 10 बजे से अपने हाथों से तैयार की गई राखियों को बांधा जाएगा व मिठाई वितरण होगा. साथ ही प्रत्येक घर में भाई-बहनों के बीच रक्षाबंधन का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

* 15 अगस्त – स्वाधिनता दिवस समारोह
महानगर पालिका, जिलाधीश कार्यालय, जिला परिषद व पुलिस परेड ग्राऊंड में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं गुणवंत कामगारों का सत्कार.

* 15 अगस्त – जन्माष्टमी
महानुभाव आश्रम व इस्कॉन मंदिर सहित कृष्ण मंदिरों एवं सभी मंदिरों में शाम 7 बजे से कृष्ण जन्मोत्सव निमित्त धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन.

* 17 अगस्त – युवा स्वाभिमान पार्टी की दहीहांडी
कृष्ण जन्माष्टमी निमित्त युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा नवाथे चौक पर दोपहर 1 बजे से भव्य दहीहांडी का आयोजन.

* 19 अगस्त – शिंदे गुट की दहीहांडी
कृष्ण जन्माष्टमी निमित्त शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर के प्रांगण में दोपहर 3 बजे से भव्य दहीहांडी का आयोजन.

* 22 अगस्त – बैल पोला
रुरल महाविद्यालय के प्रांगण में दोपहर 4 बजे से बैल पोला व जत्रा का आयोजन. पोला छुटने के बाद बैलों की शोभायात्रा.

* 25 अगस्त – महिला व्याख्यानमाला
श्री चक्रधर स्वामी जन्मोत्सव निमित्त कंवर नगर स्थित महानुभाव आश्रम में महिला व्याख्यानमाला का शाम 7 बजे से आयोजन. सप्ताहभर चलनेवाले इस आयोजन में केवल महिलाएं ही व्याख्यान देती है.

* 27 अगस्त – गणेशोत्सव का प्रारंभ
गणेश चतुर्थी के पर्व से 10 दिवसीय गणेशोत्सव का प्रारंभ. घर-घर होगा विघ्नहर्ता का आगमन. सार्वजनिक मंडलों में गाजेबाजे के साथ विराजेंगे श्री गणेश.

* 28 अगस्त – संत गजानन महाराज पुण्यतिथी
शहर के सभी श्री गजानन महाराज मंदिरों में तडके 5 बजे से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन. घर में उगाई हुई सब्जियों का नैवेद्य के लिए होगा प्रयोग.

Back to top button