ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहेगी युवा स्वाभिमान की दहीहांडी
17 को नवाथे चौक पर भाजपा के सहयोग से होगा भव्य आयोजन

* सीएम देवेंद्र फडणवीस की रहेगी विशेष उपस्थिति
* कई फिल्मी कलाकारों की उपस्थिति भी रहेगी विशेष आकर्षण
* पत्रवार्ता में आयोजन की दी गई विस्तृत जानकारी
अमरावती/दि.12 – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व का औचित्य साधते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा नवाथे चौक पर विदर्भस्तरीय दहीहांडी का भव्य-दिव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें समूचे विदर्भ क्षेत्र के गोविंदाओं की टीमे हिस्सा लेंगी. आगामी 17 अगस्त को आयोजित होने जा रही इस विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा में लाखों रुपयों के पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे. नवाथे चौक पर युवा स्वाभिमान पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त सहयोग से आयोजित होने जा रही दहीहांडी स्पर्धा को इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर के प्रति समर्पित रखा जा रहा है. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विशेष उपस्थिति रहेगी, इस आशय की जानकारी युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, प्रति वर्ष युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा की संकल्पना के तहत आयोजित होनेवाली विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा में लाखों नागरिकों की उपस्थिति रहती है और इसमें समूचे विदर्भ क्षेत्र से गोविंदाओं की टीमे शामिल होती है. इस बात के मद्देनजर अभी से ही इस आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. साथ ही भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के करीब एक हजार स्वयंसेवक दिन-रात काम में जुटे हुए है. इस दहीहांडी स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए व तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपए प्रदान करने के साथ ही आयोजन में शामिल होनेवाले प्रत्येक गोविंदा पथक को प्रोत्साहन के तौर पर नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. साथ ही इसी स्थान पर ग्रुप व सोलो डान्स स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी. जिसमें ग्रुप डान्स के लिए प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए तथा सोलो डान्स के लिए प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए व तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए प्रदान करने के साथ ही प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. साथ ही छोटे बच्चों के लिए राधा-कृष्ण सजावट स्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 17 अगस्त को आयोजित होने जा रही विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण तायडे, प्रताप अडसड, केवलराम काले, राजेश वानखडे व चंदू यावलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख व प्रभूदास भिलावेकर, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय देशमुख, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे व महिला जिलाध्यक्ष सोनाली नवले विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. साथ ही साथ इस दहीहांडी में अर्जून कपूर, रणदीप हुड्डा, आदित्यराय कपूर, तमन्ना भाटिया, सिद्धार्थ जाधव व पुष्पा फेम अजय मोहिते जैसे फिल्मी सितारों सहित कई ख्यातनाम उद्योगपतियों, समाज सेवियों एवं विविध समाजों के संतों व महंतो की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, इस आयोजन के लिए दो शानदार भव्य-दिव्य स्टेज भी बनाए जाएंगे तथा 16 बाय 30 फीट का एक स्वतंत्र रैम्प भी बनाया जाएगा, ताकि सभी दर्शक गणमान्य अतिथियों व फिल्मी सितारों को बेहद करीब से देख सके. इसके अलावा आयोजन स्थल पर महिला दर्शकों के लिए स्वतंत्र इंतजाम करने के साथ ही कडी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी. साथ ही गोविंदा पथकों की सुरक्षा के लिए भी तमाम आवश्यक प्रबंध रहेंगे और दहीहांडी फोडने का प्रयास करनेवाले गोविंदा पथकों पर पानी बरसाने के लिए अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा दहीहांडी को उंचाई पर लटकाने के लिए हाईड्रा क्रेन भी लाई जाएगी और गोविंदा पथकों सहित दर्शकों का उत्साह बढाने के लिए शानदार ध्वनी यंत्रणा व डीजे सिस्टीम को उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे में संपूर्ण विदर्भ क्षेत्र के गोविंदा पथकों व नागरिकों ने इस अदभूत-अद्वितीय व अविस्मरणीय आयोजन का हिस्सा बनना चाहिए.
इस पत्रवार्ता में युवा स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत वानखडे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलकिशोर मालानी, राष्ट्रीय सदस्य प्रा. अजय गाडे, विनोद जायलवाल, हरीश चरपे, प्रदेश प्रवक्ता गणेशदास गायकवाड, विदर्भ प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति सैरिसे, जिलाध्यक्ष अजय देशमुख, महिला जिलाध्यक्ष सोनाली नवले, शहराध्यक्ष अजय हिंगासपुरे, महानगर प्रमुख नितिन बोरेकर, शहर प्रवक्ता सुमती ढोके, महिला शहराध्यक्ष अर्चना तालन व चंदा लांडे, प्रदेश कामगार अध्यक्ष विलास वाडेकर, प्रदेश प्रवक्ता नाना आमले व मिलिंद कहाले, समन्वयक विनोद गुहे, बडनेरा शहर अध्यक्ष अजय जयस्वाल, अमरावती तहसील अध्यक्ष अजय घुले, भातकुली तहसील अध्यक्ष महेश इंगोले पाटिल, भातकुली नगराध्यक्ष संगीता कोलटेके, पूर्व जिप सदस्य मयूरी कावरे, दिनेश टेकाम, पंस सदस्य मीनल डकरे, पूर्व पार्षद आशीष गावंडे, शहर कार्याध्यक्ष सचिन भेंडे, मार्गदर्शक संजय मुणोत आदि उपस्थित थे.





