दलित युवक के साथ कथित गौरक्षकों ने की अमानवीय मारपीट
लातघूसों से पीटकर पत्थर से कुचला

* गाय के नीचे डालकर वीडियो भी बनाया
* खामगांव से सामने आई सनसनीखेज घटना
बुलढाणा /दि.26- बुलढाणा जिले के खामगांव शहर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. जब गाय चोरी के संदेह को लेकर कुछ कथित गौरक्षकों ने कल आधी रात के समय एक दलित युवक की लातघूसों से बेदम पिटाई करने के साथ ही उसे पत्थर से कुचलकर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया. साथ ही उसे गाय के पैरों के नीचे डालते हुए उसका वीडियो भी बनाया. जिस समय इस युवक की बेदम पिटाई चल रही थी, तब वहां सौभाग्य से पुलिस का गश्ती वाहन पहुंच गया. जिसके चलते संभावित अनर्थ टल गया. कथित गौरक्षकों द्वारा किए गए हमले में घायल युवक का नाम रोहण संतोष पैठणकर बताया गया है. जो एक होटल में वेटर के तौर पर काम करता है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव में शेगांव रोड स्थित श्यामल नगर में रहनेवाला रोहण पैठणकर कल रात 11 बजे के आसपास खामगार बस स्टैंड के पास अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए बैठा था. तभी वहां पर पहुंचे दो लोग उसे अपने वाहन में बिठाकर पास ही स्थित खुले मैदान में ले गए और उसकी लातघुसों से जमकर पिटाई करते हुए उसके कपडे फाड दिए. साथ ही उस पर गाय छोडते हुए उसका वीडियो भी बनाया गया. इसके बाद वे दोनों लोग रोहण पैठणकर को खामगांव के घाटपुरी नाका स्थित दंड स्वामी मंदिर परिसर में लेकर गए, जहां पर एक अन्य युवक भी पहुंचा और फिर तीनों लोगों ने रोहण पैठणकर के साथ एक बार फिर क्रूरतापूर्वक मारपीट की. संयोग से उसी समय शिवाजी नगर पुलिस थाने का गश्ती वाहन मौके पर पहुंच गया, जिसे देखकर तीनों हमलावर वहां से भाग गए. पश्चात पुलिस ने रोहण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस मारपीट में रोहण की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है. वहीं उसके नाक की हड्डी टूट गई है.
इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस ने गब्बू गुजरीवाल, प्रशांत संगेले व रोहित पगारिया के खिलाफ बीएनएस सहित एट्रोसीटी एक्ट की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा आरोपी इस समय फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.





