दामिनी पथक को मिला स्पेशल वाहन

अमरावती/ दि. 6- युवती व महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आयुक्तालय में दामिनी पथक का निर्माण किया गया है. अब तक दामिनी पथक के अधिकारी कर्मचारी दो पहिया वाहन से पेट्रोलिंग किया करते थे. दामिनी पथक के महत्व व उन्हें अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने की द़ृष्टि से आकर्षक दिखनेवाला अत्याधुनिक चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया है. इस वाहन में एक अधिकारी के साथ दामिनी पथक के पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में दामिनी पथक की कार्यशैली और तीव्र होगी.





