गृहराज्यमंत्री कदम की मां के नाम पर मुंबई में डान्स बार!

विधायक अनिल परब ने लगाया सनसनीखेज आरोप

* 22 बार डान्सर पकडे जाने का भी किया दावा
मुंबई /दि.18- राज्य विधान मंडल के जारी पावस सत्र के आज अंतिम दिन शिवसेना उबाठा के विधायक अनिल परब ने गृहराज्यमंत्री योगेश कदम को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्यमंत्री योगेश कदम की मां ज्योति कदम के नाम पर कांदीवली में सावली डान्स बार चल रहा है और पुलिस ने उस डान्स बार पर छापा मारकर 22 बारबालाओं को पकडा है. जबकि पूरे राज्य में डान्स बार पर पाबंदी है. लेकिन इसके बावजूद गृह राज्यमंत्री कदम की मां के नाम पर डान्स बार चलाया जा रहा है.
यह आरोप लगाने के साथ ही विधायक अनिल परब ने गृहराज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि, गृह मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले मुख्यमंत्री ने भी अपने राज्यमंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए और इस मामले में योग्य कार्रवाई भी की जानी चाहिए. इसके अलावा अनिल परब ने यह भी कहा कि, यदि गृहराज्यमंत्री द्वारा ही कानून का उल्लंघन किया जाता है, तो जनता ने सरकार से क्या उम्मीद रखनी चाहिए.

Back to top button