खतरनाक माओवादी का आत्मसमर्पण

पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला की मौजूदगी में डाले शस्त्र

नागपुर/दि.11- दंडकारण्य में माओवादी संगठना को गढचिरोली पुलिस ने बुधवार 10 दिसंबर को को और एक बडा झटका दिया हैं. पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला की मौजूदगी में कुल 11 खतरनाक माओवादियों ने शस्त्र के साथ आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करनेवालों पर राज्य शासन द्बारा कुल 82 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था. इस 11 माओवादियों में 4 महिला है और तीन दम्पति का समावेश हैं.
इन माओवादियों में दो डिविजनल कमिटी सदस्य, तीन प्लाटून कमिटी सदस्य, दो एरिया कमिटी सदस्य और चार सक्रिय सदस्यों का समावेश है. चार माओवादी आत्मसमर्पण के समय माओवादी गणवेश में थे. अप्पर पुलिस महासंचालक (विशेषकृति) डॉ. छेरिंग दोरजे, उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर अधीक्षक एम. रमेश और कार्तिक मधीरा, उपअधीक्षक विशाल नागरगोजे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला ने कहा कि दंडकारण्य में शांति प्रस्थापित करने के लिए हम कटिबध्द हैं. शेष माओवादी भी मुख्य प्रवाह में शामिल हो. प्रास्ताविक पुलिस अधीक्षक निलोत्पल ने तथा आभार प्रदर्शन अपर अधीक्षक एम रमेश ने किया.
आत्मसमर्पण करनेवालों के नाम
आत्मसमर्पण करनेवालों में भामरागढ, बस्तर और एओबी क्षेत्र में काम देखनेवाले महत्वपूर्ण कैडर का समावेश हैं. इसमें डीवीसीएम, रमेश उर्फ भीमा लेकामी, किरण हिडमा, पीपीसीएम लक्की अडमा, रतन ओयाम, कमला वेलादी, एसीएम कुमारी वेलादी, रामजी पुंगाटी, सोनू पोडियाम, प्रकाश पुंगाटी, सिता पल्लो, साइनाथ मडे आदि माओवादियों का समावेश है. 67 लाख रुपए पुनर्वसन के लिए इन सभी को आत्मसमर्पण करने के बाद शासन की तरफ से मिलनेवाले है.

Back to top button