खोडके लाइन में दुस्साहसी चोरी
उमक के घर से ढाई लाख का माल पार

अमरावती/दि.16 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खोडके लाइन निवासी गौरव भीमराव उमक (40) के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने अलमारी से करीब 2 लाख 55 हजार 316 रुपए मूल्य वाले 36.29 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में गौरव उमक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनके घर के बेडरुम में रखी लकडी की अलमारी में उनके घर के सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे. जब उन्होंने 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे पहनने के लिए अंगूठी निकालने हेतु अलमारी खोली तो उसमें रखे 36.29 ग्राम सोने के आभूषण नदारद थे. जब उन्होंने इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो किसी को भी इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. जिसका सीधा मतलब था कि, किसी अज्ञात ने उनके घर में घुसकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है. जिसके चलते गौरव उमक ने तुरंत ही गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ) व 331 (4) (ब) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





