दर्यापुर फसल मंडी को मिला राज्यस्तरीय सम्मान
वसंतदादा पाटील स्मृति पुरस्कार से सम्मानित

दर्यापुर /दि.17 – दर्यापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति ने अपने उत्कृष्ट कार्य और पारदर्शी कार्यपद्धति से राज्यस्तर पर गौरव प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. महाराष्ट्र राज्य बाजार समिती सहकारी संघ, पुणे द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रतिष्ठित वसंतदादा पाटील स्मृति पुरस्कार दर्यापुर बाजार समिति को प्रथम बार सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार मिलने की घोषणा से संपूर्ण क्षेत्र में गर्व और हर्ष का माहौल उत्पन्न हुआ है. खास बात यह रही कि, राज्य के कुल 322 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में से केवल 20 समितियों को इस विशेष सम्मान के लिए चुना गया, जिसमें दर्यापुर बाजार समिति का चयन विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इस पुरस्कार से दर्यापुर बाजार समिति की कार्यशैली, पारदर्शिता और दूरदर्शी नीतियों को राज्य स्तर पर पहचान मिली है. इस ऐतिहासिक अवसर पर समिति के दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता, माननीय सभापति श्री. सुनील पाटील गावंडे, संचालक बालासाहेब हिंगणीकर, साहेबराव भदे, गजानन देवतले, सुनील डिके, राजेश खेडकर, प्रभाकर तराल, अनिल भारसाकडे, अमोल अरबट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, समिति की स्थापना से लेकर आज तक यह राज्यस्तरीय सम्मान पहली बार प्राप्त हुआ है, जिससे शेतकर्यां, व्यापारी वर्ग और नागरिकों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा इस उपलब्धि की भरपूर प्रशंसा की जा रही है. यह पुरस्कार केवल दर्यापुर या अमरावती जिले का नहीं, अपितु पूरे महाराष्ट्र में दर्यापुर बाजार समिति के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बनकर उभरा है. भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यक्षमता और पारदर्शिता के माध्यम से समाजसेवा की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.





