नानोरी में दत्त जयंती का उत्साह

विशेष अभिषेक और पूजन, अर्चन

* महाप्रसाद का सैकडों ने लिया लाभ
अमरावती/ दि. 5 चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत नानोरी स्थित पुरातन दत्त मंदिर में दत्त जयंती का कार्यक्रम अपार उत्साह से और श्रध्दा से संपन्न हुआ. अमरावती के अलावा पास पडोस के जिलों से भी श्रध्दालु यहां दत्त जयंती उत्सव में सहभागी होने उत्साह से आए थे. भगवान दत्त की मूर्ति का विशेष दूध और पंचामृत अभिषेक पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच किया गया. मूर्ति की अलौकिक सजावट ने सभी को मुग्ध कर दिया था. गर्भगृह को भी फूलों से बडे चाव से सजाया गया था. दर्शन कर विशेष रूप से झूले में रखी गई उत्सव मूर्ति को रखा गया था. वहां भी फूलों की लडियां सजाई गई थी. लाईटिंग ने मंदिर का दृश्य मनोरम कर दिया था.
एड. योगेश करवा, सुधीर अग्रवाल, बसंत भट्टड, गोपालदास करवा, आलोक करवा, नवरंग अग्रवाल, रवीन्द्र भट्टड, विनोद भूतडा, गौतम जैन, राजेश करवा, सुनील करवा, सीए दीपक झर्ंवर, मोहन दादा करंजेकर, सुधीर अग्रवाल, नरेंद्र जावरकर, राजेश जावरकर, विलास राउत, पुजारी नाना येवतकर सहित अनेक की उपस्थिति और योगदान रहा.

Back to top button