दत्तापुर पुलिस ने गोवंश तस्करी रोकी

आठ गोवंश को दिया जीवनदान

* एक गाय मृतावस्था में मिली, 5.28 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती /दि.1 – कटाई के लिए गोवंश मवेशियों की होनेवाली तस्करी दत्तापुर पुलिस ने उजागर की है. शनिवार 30 अगस्त को पुलिस के दल ने कार्रवाई करते हुए बेरहमी से ठूंसकर यातायात करनेवाले वाहन पर कार्रवाई कर आठ गोवंश को जीवनदान दिया. इसमें एक गाय मृतावस्था में पाई गई थी. पुलिस ने गोवंश व वाहन समेत कुल 5 लाख 28 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
गोवंशीय मवेशियों की तस्करी और अवैध यातायात की अनेक घटनाएं सामने आ रही है. गोवंशीय मवेशियों को वाहनों में ठूंसकर कटाई के लिए होनेवाले अवैध यातायात पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने सभी पुलिस अधिकारियोंको दिए है. दत्तापुर थाना क्षेत्र के धामणगांव से मंगरूल दस्तगीर मार्ग के वाघोली फाटा के पास प्रवीण हेंडवे के गट्टू कारखाने के पास अवैध रुप से गोवंशीय मवेशियों का यातायात होने की गोपनिय जानकारी दत्तापुर पुलिस को मिली थी. थानेदार गिरीश ताथोड के दल ने जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए 30 अगस्त की शाम 9 बजे के दौरान पीएआई नरेंद्र मानकर, अतुल पाटिल, हरीहर वैद्य, सागर कदम, दीपक पंधरे ने घटनास्थल पर वाहन रोका तब चालक अपना वाहन छोडकर वहां से भाग गया. महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एम.एच.02- ईआर-3174 वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अमानवीय तरीके से बंधे हुए कुल आठ गोवंश पाए गए. असमें पांच गाय और तीन बैल व बछडे थे. इसमें से एख गाय की मृत्यु हो चुकी थी. सभी गोवंश को गौरक्षण संस्था में पहुंचाया गया. इश प्रखरण में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किा गया है. मामले की जांच थानेदार गिरीश ताथोड के मार्गदर्शन में पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button