दिन का तापमान बढा, रात को बढेगी ठंड
सोमवार को सुबह से कडी धूप

अमरावती/दि.9- गत गुरुवार से शनिवार तक दिन में मौसम बदरीला और रात में कडी ठंड रही. पश्चात रविवार से दिन के तापमान में बदलाव हुआ है. सोमवार को सुबह से ही कडी धूप रहने से नागरिकों ने राहत महसूस की. धूप में अनेक लोग कुर्सी लगाकर बाहर बैठे हुए और अनेक लोग घूमते हुए नजर आए. लेकिन दिन का तापमान भले ही बढा रहा तो भी विदर्भ में आगामी तीन दिनों तक रात में कडी ठंड रहनेवाली है. ऐसी जानकारी शिवाजी कृषि विद्यापीठ के मौसम विभाग के विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी है.
अमरावती जिले में गुरुवार से शनिवार तक दिन में भी काफी ठंड थी. मौसम बदरीला रहने से नागरिक दिन में भी गरम कपडे पहने नजर आए. इस दौरान शुक्रवार को सुबह जिले के अनेक तहसीलों में बेमौसम बारिश भी हुई. इस कारण दिन के साथ रात में कडी ठंड थी. मौसम विभाग के प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, आगामी तीन दिनों तक दिन का तापमान लगातार बढता रहेगा, लेकिन रात में पारा 10 तक जाने की संभावना है. इस कारण विदर्भ में आगामी तीन दिनों तक कडी ठंड रहेगी. रविवार के बाद सोमवार को सुबह से धूप निकलने से गरम कपडे पहनकर घर में बैठे रहनेवाले नागरिकों ने राहत महसूस की. धूप निकलने के बाद नागरिक आज सुबह से बाहर घूमते नजर आए. दिन में धूप रहने के बावजूद ठंडी हवाएं चलती रहने से लोग दिन में भी गरम कपडों में नजर आए, लेकिन धूप निकलने से सुबह से शहर के विभिन्न मार्गो पर चहल-पहल के अलावा फुटपाथों पर सब्जी, फल विक्रेताओं की गाडियां लगी नजर आई.
गरम कपडों की बिक्री बढी
पिछले सप्ताह से शीतलहर चलने के कारण बाजारों में गरम कपडों की बिक्री बढ गई है. नागरिक गरम कपडों की खरीदी करते नजर आए. ठंड के कारण शालेय विद्यार्थी भी पिछले सप्ताह में शालाओं में जाते कम नजर आए, लेकिन सोमवार को धूप निकलने के बाद और ठंड कम रहने से शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या अधिक नजर आई.
राज्य में रविवार का तापमान
औरंगाबाद 9.4, उस्मानाबाद 10.1, अकोला 11, जलगांव 11, बुलढाणा 11.5, उदगीर 11.6, परभणी 12, नांदेड 12.2, महाबलेश्वर 12.2, नाशिक 13, बारामती 12.2, पुणे 13.4, जालना 13.6, सातारा 14.3, सोलापुर 14.8, मालेगांव 14.8, माथेरान 16, सांगली 16.2, कोल्हापुर 17.2, मुंबई 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
गोंदिया और नागपुर में कडी ठंड
विदर्भ के गोंदिया और नागपुर जिले में काफी ठिठुरन रही. वैसे संपूर्ण विदर्भ में शीतलहर चल रही है, लेकिन ऑरेंज सिटी नागपुर के अलावा गोंदिया में धान की खेती अधिक रहने से इन दो जिलों में ठंड काफी रही. गोंदिया में रविवार का तापमान 6.8 और नागपुर में 8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि गढचिरोली और वर्धा में 9.4, चंद्रपुर 10.2, ब्रम्हपुरी 9.6 और यवतमाल जिले में रात का तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा





