डीसीएम एकनाथ शिंदे खफा ,
शहरी विकास मंत्रालय में दखल

* सीएम का खुलासा भी काम नहीं आया
मुंबई/ दि. 13 – मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच पुन: शीतयुध्द शुरू हो गया है. ड श्रेणी महापालिका में आयएएस अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा से डीसीएम शिंदे नाराज होने की चर्चा है. जबकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि यह निर्णय केन्द्र सरकार का है. फिर भी शिंदे नाराज होने का दावा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री का शहरी विकास मंत्रालय में हस्तक्षेप होने से एकनाथ शिंदे खफा होने की चर्चा है.
प्रदेश की ड श्रेणी की 19 महापालिका में सनदी अधिकारी आयुक्त के रूप में मनोनीत किए जायेंगे. पीएफ फडणवीस ने स्पष्ट किया कि 900 करोड का बजट और 4.5 लाख से अधिक जनसंख्या रहने पर आयएएस अधिकारी की नियुक्ति की नीति केन्द्र ने अपनाई है.
उधर बताया जा रहा है कि डीसीएम शिंदे अपने एक करीबी अधिकारी की ईडी जांच से भी नाखुश है. अब आईएएस अफसर की नियुक्ति की सख्ती से भी शिंदे खेमा असंतुष्ट बताया जा रहा है.





