बडनेरा शहर के झिरी दत्त मंदिर पहुंचे डीसीएम शिंदे

आधा घंटे तक रूककर ली मंदिर की पूरी जानकारी

* भाजपा और शिवसेना के अनेक पदाधिकारी रहे उपस्थित
अमरावती/दि.31 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरूवार 30 अक्तूबर अमरावती दौरे पर थे. उन्होंने बेलोरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद बडनेरा के यवतमाल रोड स्थित दत्त मंदिर पहुंचकर बडी आस्था के साथ दर्शन किए. करिबन आधे घंटे तक उन्होेंने समय बिताया और पुजारी से मंदिर की पूरी जानकारी ली.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरूवार 30 अक्तूबर को अमरावती में मार्डी रोड स्थित तैयार हुए बिहार के पूर्व राज्यपाल दादासाहेब उर्फ रासु गवई के स्मारक के लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहने के लिए अमरावती दौरे पर थे. सुबह बेलोरा के अमरावती हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वे यवतमाल रोड स्थित झिरी दत्त मंदिर पहुंचे. उन्होंने हवाई अड्डे पर पहुंचते ही शिवसेना के भूतपूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल व प्रीती बंड से संपर्क कर दत्त मंदिर के दर्शन करने की मंशा जताई. इसके मुताबिक पूर्व विधायक धाने पाटिल, प्रीती बंड, श्याम देशमुख, संतोष बद्रे, आशीष धर्माले, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, सुरेश राठी, ललीत झंझाड, राजू देवडा, मुकेश उसरे, विवेक पवार, शशिकांत नारनवरे, नितिन सोलंके, पवन सोलंके, गजानन कदम, पवन भोयर आदि समेत भाजपा शिवसेना के कार्यकर्ता व दत्त मंदिर के विश्वस्त बडी संख्या में पहुंचे. उन्होंने एकनाथ शिंदे का पुष्पगुच्छ व शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बडी आस्था के साथ दर्शन किए. पश्चात मंदिर के विश्वस्त व पुजारी से मंदिर के इतिहास की पूरी जानकारी ली. करीबन आधे घंटे तक मंदिर में समय बिताया. अमरावती दौरे पर रहते अचानक दत्त मंदिर औचक भेंट देने से बडनेरा के शिवसेना व भाजपा पदाधिकारी व संस्थान के विश्वस्तों में खुशी देखी गई.

Back to top button