एसआरपीएफ कैम्प के कुएं में मिली लाश

अमरावती/दि.26– फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एसआरपीएफ कैम्प परिसर की स्मशानभूमि के पास स्थित कुएं में गत रोज सुबह एक शव बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त रतन विश्वनाथ खंडारे (52, बेलपुरा) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक परिसर के कुछ नागरिक रविवार की सुबह स्मशानभूमि परिसर में साफसफाई कर रहे थे. उस समय उन्हें कुएं के पास दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने कुएं में झांककर देखा तब कुएं के पानी में शव दिखा दिया. जिसके बाद उसकी जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई. पश्चात अग्निशमन दल को मौके पर बुलाकर शव को कुएं से बाहर निकाला गया.

 

Back to top button