एमआयडीसी में ट्रक में लाश

मची सनसनी

* दो दिनों से पडा था मृतक
अमरावती/ दि. 3 -एमआयडीसी की उषा फैक्टरी के सामने खडे ट्रक से लाश बरामद होने से खलबली मची. आनन-फानन में राजापेठ थाने को क्षेत्र की ूपूर्व नगर सेविका सुमति ढोके ने सूचित किया. उसकी शिनाख्त मोना सिंह छोटू सिंह ठाकुर (55, आसेगांव पूर्णा) के रूप में की गई.
बताया गया कि मोनासिंह ठाकुर एमआयडीसी के किसी कारखाने में काम करता था. उसका पुत्र भी उसी क्षेत्र में कार्यरत होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि आज सुबह शव के पिता मोनासिंह की होने की पहचान भी उसी ने की. राजापेठ पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का केस दर्ज कर जांच शुरू की है. शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है. यह भी बताया गया कि मृतक के भाई राधानगर में रहते हैं. उन्हें सूचित कर पुलिस पंचनामा और अन्य कार्रवाई पूर्ण कर रही है.

Back to top button