नाले में मिला युवक का शव

टीएमसी हॉल के पास की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.16 – शहर के टीएमसी हॉल के पास नाले में एक 30 वर्षीय एक युवक का शव बरामद होने की घटना बुधवार 15 अक्तूबर की सुबह 9 बजे उजागर हुई. मृतक की शिनाख्त सैयद अमीन सैयद उस्मान के रूप में हुई हैं.
सैयद अमीन यह मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरता था. हमेशा की तरह वह सुबह घर के बाहर निकाला लेकिन शाम तक घर न लौटने से परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. आखिरकार सुबह परिसर के नागरिकों को नाले में उसका शव दिखाई दिया. दत्तापुर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक घटना दर्ज की है. युवक की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही हैं.

 

Back to top button