नाले से बरामद हुआ युवक का शव
हत्या या आत्महत्या को लेकर संदेह

वर्धा/दि.23- समिपस्थ हिंगणघाट तहसील अंतर्गत धांबा गांव के नाले से पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. नाले के पानी में युवक का शव दिखाई देते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. साथ ही यह हत्या, आत्महत्या या हादसे में से किस तरह का मामला है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में पुलिस मामले की सरगर्मी के साथ जांच कर रही है.





