मजूरी के पैसे मांगने पर जानलेवा हमला

अंजनगांव सुर्जी/दि.19 – अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र निवासी उमेश आठवले ने शिकायत में बताया कि आरोपी नागेश गोले ने उसकी मजदूरी के पैस नहीं दिए थे. बुधवार को रात करीब 9.30 बजे, जब उमेश अपने गांव में समेष पटेल की किराना दुकान के पास बैठा हुआ था. तभी आरोपी नागेश गांव की ओर से आते हुए दिखाई दिया. उमेश ने जब उससे मजूरी के पैस मांगे तो आरोपी ने कहा कि तू मेरे घर चल, तेरे पैसे घर पर ही है. इस बहाने आरोपी पीडित को अपने घर ले गया. घर पहुंचने पर आरोपी ने पीडित को हॉल में स्टूल पर बैठने के लिए कहा और अखबार पढने को बोला, जबकि वह स्वयं अंदर चला गया. जब पीडित अखबार पढ रहा था, तभी आरोपी वापस आया और लकडी की कुबडी से पीडित के सिर, कंधे और कान पर हमला करना शुरू कर दिया. इसके अलावा आरोपी ने पीडित की छाती पर दो-तीन लाते भी मारी. कान पर वार होने से पीडित के कान से खून निकलने लगा और गंभीर चोट आई. घायल मजदूर की शिकायत पर संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस द्बारा मामले की जांच आगे की जा रही है.





