बेस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर जानलेवा हमला
अस्पताल में शोर मचाने से रोकने पर किया गया हमला

* डॉ. बोरवार गंभीर रूप से घायल, आईसीयू में उपचार जारी
* चार लोगों पर विविध धाराओं के तहत मामले दर्ज
* संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद
अमरावती/28- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के यास्मीन नगर में सोमवार 27 अक्तूबर की रात 10 बजे के दौरान कुछ लोगों के बीच झगडा होने के बाद जख्मी अवस्था में एक युवक को उपचार के लिए वलगांव रोड स्थित बेस्ट हॉस्पिटल में उपचारार्थ लाया गया था. अस्पताल में भर्ती हुए मरीज और उसके रिश्तेदार व दोस्तो द्बारा शोरशराबा करने से समझाने गए डॉक्टर पर ही मरीज समेत कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना से समूचे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हमले में संबंधित डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेस्ट अस्पताल के ही आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. रात को घटित इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया था. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने जख्मी डॉक्टर के बयान के आधार पर काजी फैयाजुद्दीन उर्फ बाबा काजी एजाजुद्दीन (28) और तीन अन्यों के खीलाफ विविध धाराओं के तहत मामले दर्ज किए है. हमले में घायल डॉक्टर का नाम ऋषिकेश बोरवार है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर के पश्चिम क्षेत्र का बेस्ट हॉस्पिटल ऐसा अस्पताल है जहां बडी संख्या में लोगों का इलाज होता है. 24 घंटे यह अस्पताल शुरू रहता है. यहां पर आपात सेवा भी दी जाती है. यहां हर समय 10 से 12 डॉक्टर मौजूद रहते है. सोमवार 27 अक्तूबर की रात 10 बजे के दौरान यास्मीन नगर में कुछ लोगों के बीच जोरदार झगडा हो गया. इस झगडे में काजी फैयाजुद्दीन उर्फ बाबा काजी एजाजुद्दीन एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे 8-10 युवक बेस्ट अस्पताल ले आए. उनके साथ 4 से 5 महिलाएं भी थी. जख्मी युवक के साथ आए सभी लोग मरीज के साथ अस्पताल में काफी शोरशराबा कर रहे थे. काजी फैयाजुद्दीन को अस्पताल लाने पर उपचार कर भर्ती कर लिया गया. उस समय अस्पताल में डॉ. ऋषिकेश बोरवार दूसरे मरीज पर उपचार कर रहे थे. अस्पताल में शोरशराबा होने से अन्य मरीजों को तकलीफ हो रही थी. इस कारण डॉ. बोरवार काजी फैयाजुद्दीन और उनके साथ आए युवकों को समझाने के लिए गए और सभी को अस्पताल में शांत रहने का अनुरोध किया. सभी लोग शराब के नशे में थे. वह किसी की कुछ सुनने तैयार नहीं थे. जख्मी काजी फैयाजुद्दीन ने समझाने का प्रयास कर रहे डॉ. बोरवार के साथ विवाद शुरू कर दिया और हाथ में लगाई सलाइन निकालकर डॉ. बोरवार की कॉलर पकडकर मारपीट शुरू कर दी. तब उसके साथ साथी युवकों ने भी डॉ. बोरवार के साथ बेरहमी से मारपीट की. फैयाजुद्दीन ने सलाईन का स्टैंड उठाकर डॉ. बोरवार को दे मारा. जख्मी युवक और उसके साथी के इस जानलेवा हमले में डॉ. ऋषिकेश बोरवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पसलियों में भी गंभीर चोटे आ गई. डॉक्टर पर अचानक हुए इस हमले से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. तब तक हमलावर युवक जख्मी मरीज के साथ वहां से भाग चुके थे. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल के सामने तगडा बंदोबस्त तैनात कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल डॉ. बोरवार को अस्पताल में मौजूद अन्य डॉक्टरों ने तत्काल आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. गाडगे नगर पुलिस ने जख्मी डॉक्टर के बयान के आधार पर यास्मीन नगर निवासी काजी फैयाजुद्दीन और तीन अन्य युवकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत संगीन मामले दर्ज किए है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने वह फुटेज जब्त किए है. उस आधार पर मामले की जांच आगे जारी है.
* मरीजों को सेवा देना भी हो गया है मुसीबत
अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र में वलगांव रोड स्थित बेस्ट हॉस्पिटल में आपात सेवा भी रहने से यहां बडी संख्या में मरीज आते है. किसी भी परिसर में कोई झगडा होने पर जख्मी को इस अस्पताल में लाया जाता है. डॉक्टरों को कहना है कि ऐसे समय संबंधित जख्मी मरीज को भर्ती किया तो परेशानी होती है और भर्ती नही किया तो भी परेशानी होती है. डॉक्टर द्बारा जख्मी मरीज अथवा रिश्तेदार को कुछ कहा भी जाता है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते है. इस कारण उपचार करनेवाले डॉक्टर को काफी परेशानी होती है. झगडे में जख्मी हुए मरीज पर उपचार करना भी डॉक्टर के लिए मुसीबत हो गई है. हमलावरों पर कडी कार्रवाई करने की मांग नागरीकों ने की है.





