मोची गली में युवक पर जानलेवा हमला

तीन लोगों ने सपासप चलाये चाकू

* घायल युवक जान बचाने एक दुकान में घुसा
* परिसर में जबरदस्त हडकंप व अफरातफरी
अमरावती/दि.15- शहर का प्रमुख एवं व्यस्ततम व्यापारी क्षेत्र रहने वाले मोची गली में आज दोपहर 2 बजे के आसपास उस समय अचानक हडकंप मच गया, जब बुरी तरह से लहुलहान रहने वाला एक युवक मोची गली की सडक पर दौडता दिखाई दिया, और वह युवक मोची गली परिसर में स्थित प्रकाश फूट वेयर नामक दुकान में जा घुसा. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस घायल युवक को इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर पीयूष मधुकरराव भुले (20, वालकट कंपाउंड) नामक युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी गई है.
इस संदर्भ में घायल युवक द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक वह मोची गली परिसर में कुछ सामान खरीदने के लिए पहुंचा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए मयूर शेलके, देवराज संकेत, व कृष्णा श्रीवास नामक तीन युवकों ने उसे घेर लिया. और उसके पैर और जांघ पर चाकू से सपासप वार किए. ऐसे में वह अपनी जान बचाने के लिए मोची गली परिसर की एक दुकान में घुस गया, तो तीनों ही आरोपी मौके से भाग निकले. वहीं इस बीच पीयूष भुले पर जानलेवा हमला होने की जानकारी मिलते ही उसके जान-पहचानवाले लोग जिला सामान्य अस्पताल में इकट्ठा होने शुरु हो गए, जिन्होंने पीयूष पर हमला करने वाले तीनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग उठायी.
कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button