मौत भी उन्हें जुदा न कर पाई, पति पत्नी का करुण अंत

यवतमाल में अपघात

यवतमाल/दि.17- नागपुर-पांढरकवडा मार्ग पर कंरजी के पास गुरुवार दोपहर 1.30 बजे के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गए. ट्रक चालक मौके से भाग खडा हुआ. चंद्रपुर जिले के गडचांदूर के वैशाली नगर निवासी गोकुलदास श्यामराव लांडगे (55) और उनकी पत्नी सुनीता (45) बुरी तरह जख्मी हो गए थे. गोकुलदास की मौके पर ही जान चली गई. जबकि उनकी पत्नी सुनीता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल किया गया. उपचार दौरान सुनीता लांडगे ने आज सुबह दम तोड दिया. घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड और पेन कार्ड तथा दुपहिया के लाइसेंस से दोनो की पहचान हुई थी. मौके का नजारा बडा भीषण था. मृतको को ट्रक ने कुचल दिया था. जिससे जगह-जगह खून और मांस बिखरा पडा था.

Back to top button